गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दे केंद्र सरकार-पंडित अधीर कौशिक


 हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिवमूर्ति व्यापार मंडल और श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के संयोजन में शिवमूर्ति चैक पर भगवान शिव का अभिषेक, आरती और पूजा अर्चना की गयी और श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग की। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में देवी मां का स्वरूप माना गया है। गाय के अंदर तैंतीस करोड़ देवताओं का वास है। इसलिए केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रमाता घोषित करे। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि दस मार्च को सभी व्यापारी वर्ग गौ माता का पूजन करें और राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी भी दी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। वर्तमान में केंद्र में हिंदू हितों का संरक्षण करने वाली मोदी सरकार से पूरी आशा है कि हिंदू समाज की इस मांग को तत्काल पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पंडित हरीशचंद्र शास्त्री,राजीव भार्गव,हरिमोहन सिंह तनेजा,मुकेश शर्मा,विदेश शर्मा, आशीष विश्नोई,चंद्रकांत बेलवाल,अभिषेक,सुमन चैहान,विष्णु गौड़,कुलदीप शर्मा,कृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।