हरिद्वार लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जिताना ही पार्टी कार्यकर्ताओं का लक्ष्यः कुमार

 


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार की चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए हरिद्वार लोकसभा के प्रभारी कुलदीप कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता ने कहा की हरिद्वार लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जीतकर पार्टी कार्यकर्ता मोदी जी की झोली में देंगे। हरिद्वार विधानसभा को भी हरिद्वार लोकसभा की सभी 14 विधानसभाओं में सर्वाधिक मतों से जीते यह संकल्प कार्यकर्ता आज के बैठक में यहां से लेकर के जाएंगे। उन्होंने बताया की हरिद्वार विधानसभा की लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति और कोर ग्रुप की घोषणा की जा चुकी है। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है शीघ्र ही हरिद्वार विधानसभा के चुनाव कार्यालय का भी कार्यालय उद्घाटन किया जाएगा। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक एवं हरिद्वार विस के चुनाव संयोजक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा एक्टिव मोड में रहते हैं। पार्टी चुनावी तैयारी में अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में बहुत आगे है और निश्चित ही हरिद्वार विधानसभा हम ऐतिहासिक मतों से हम जितने जा रहे हैं। हरिद्वार लोकसभा की जीत में हरिद्वार विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान होगा,ऐसा मुझे विश्वास है। हरिद्वार विधानसभा के चुनाव प्रभारी योगेश चैहान ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा इस सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें जो जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है उसका भी पूरी निष्ठा से पालन करें और लोकसभा चुनाव मतदान की समाप्ति तक सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के रूप में काम करना होगा। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,आभा शर्मा पूर्व मेयर मनोज गर्ग,वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र,अन्नू कक्कड ,़दीपांशु विद्यार्थी, अनिल पुरी,राहुल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नय्यर,विनीत जोली,ललित रावत,कामिनी साधना,मृदुल शास्त्री,सिंघल विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।