हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत नहर पटरी पर एक व्यक्ति शव बरामद हुआ है। सवेरे नहर पटरी पर टहलने जाने वाले लोगों ने पेड़ पर शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसआई गिरीशचंद्र ने बताया कि करीब 40 वर्षीय व्यक्ति के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्ंागनहर की पटरी पर अज्ञात शव बरामद