हरिद्वार। भारतीय फार्मा जगत के विश्वसनीय नाम के एकम्स के प्रमुख रहे स्वर्गीय श्री धर्म चंद जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनका निधन दिल्ली में 19मार्च को 84 साल की आयु में हो गया था। वे एकम्स के सीएमडी संदीप जैन के पिताश्री थे। श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने उन्हें एक महान व्यक्तित्व का धनी बताया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सिडकुल में एकम्स के सभागार में आयोजित किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी तादाद में समाजसेवियों, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों आदि ने भाग लिया।
समाजसेवी धर्मचंद जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि