नर सेवा ही नारायण सेवा: अनिरूद्ध भाटी


 हरिद्वार। नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार में राजा स्वगÊय लक्ष्मी लाल, पन्नालाल पित्ती की स्मृति में 13वें निःशुल्क विशाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल रानीपुर झाल के चिकित्सकों ने मरीजों के नेत्रों के परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा। जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही कमजोर दृष्टि वाले 196लोगों को निःशुल्क चश्मा भी प्रदान किया गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने ब्लड शुगर,बीपी की जांच कर सामान्य रोगियों को निःशुल्क दवाएं प्रदान की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नरसिंह भवन ट्रस्ट के प्रबंधक एवं संचालक राजेंद्र राय,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। समाजसेवी राजेन्द्र राय के संयोजन में प्रतिवर्ष इस शिविर का लाभ हरिद्वार के सैकड़ों लोगों को प्राप्त होता है। सेवा प्रकल्पों की स्थापना राजा स्वगÊय लक्ष्मी लाल, पन्नालाल पित्ती ने की थी उसे नरसिंह भवन ट्रस्ट निरन्तर धरातल पर उतारने का कार्य कर रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों व गुणवत्तापूर्ण दवाओं का निःशुल्क वितरण का कार्य निःसंदेह मानवता की सच्ची सेवा है।   ट्रस्ट के संचालक एवं प्रबंधक राजेंद्र कुमार राय ने बताया कि शिविर में 320 रोगियों के नेत्रों की जांच के उपरांत कमजोर दृष्टि के 196लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही 45मोतियाबिंद के मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना गया। राजेन्द्र राय ने कहा कि 182सामान्य रोगियों के ब्लड शुगर आदि की जांच कर उनका उपचार किया गया। शिविर की सह संयोजक रेणु राय ने बताया कि भूमानंद चिकित्सालय से डा.संगीता,डा.मोनिका,कैंप कोऑर्डिनेटर डा.एसके भारद्वाज,सुमन,अभिषेक,अवनीश,सादिया तथा ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डा.संजय सिंह,डा.दीपक गोसाई,डा.शालिनी पवार,डा.तान्या,कमलाकांत उपाध्याय ,समाजसेवी संजय वर्मा आदि ने चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच में सहयोग प्रदान किया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 547 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।