हरिद्वार। पिछले दिनों 15 स्व 17 मार्च तक काशीपुर में स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में हरिद्वार की टीम ने 2गोल्ड में साथ 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किये। जिसमें हरिद्वार के प्रतिष्ठित एस एम जे एन (पीजी) कॉलेज में खेल प्रक्षिक्षण दे रही रंजीता ने 57किलो वजन की श्रेणी में गोल्ड मैडल जीता, रंजीता के साथ ही उनके साथ हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रही एक अन्य महिला रचना गोस्वामी ने 76किलो वजन श्रेणी में गोल्ड मैडल ओर एक अन्य रूबी ने 63किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीत हरिद्वार का नाम रोशन किया। इसी के साथ पुरुष वर्ग के में हरिद्वार के ही राहुल ने 83वजन की श्रेणी में कपिल ने 52किलो वजन की श्रेणी में सिल्वर मेडल जीत धर्मनगरी का नाम रोशन किया। अलग अलग श्रेणी में मैडल जितने वाले खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अमित कुमार ओर मानसी त्रिपाठी को देते हुए बताया कि उन्हीं के प्रक्षिक्षण ओर मार्गदर्शन के कारण वे सभी मैडल जीतने में सफल हो पाए है। खिलाड़ियों ने भेल के जीएम नवीन कौल की पत्नी सुजाता कौल जो कि खुद एक पॉवरलिफ्टिंग में एशियाई चैंपियन है उन्ही से प्रेरित होकर ही सभी ने चैंम्पियनशिप में अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन किया। पॉवरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप में जीत हासिल कर हरिद्वार लौटने पर खिलाड़ियों के परिवारोंजनों ने,खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।
एसएमजेएन कॉलेज की स्पोर्ट्स टीचर ने एक बार फिर कॉलेज का नाम किया रोशन
हरिद्वार। पिछले दिनों 15 स्व 17 मार्च तक काशीपुर में स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में हरिद्वार की टीम ने 2गोल्ड में साथ 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किये। जिसमें हरिद्वार के प्रतिष्ठित एस एम जे एन (पीजी) कॉलेज में खेल प्रक्षिक्षण दे रही रंजीता ने 57किलो वजन की श्रेणी में गोल्ड मैडल जीता, रंजीता के साथ ही उनके साथ हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रही एक अन्य महिला रचना गोस्वामी ने 76किलो वजन श्रेणी में गोल्ड मैडल ओर एक अन्य रूबी ने 63किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीत हरिद्वार का नाम रोशन किया। इसी के साथ पुरुष वर्ग के में हरिद्वार के ही राहुल ने 83वजन की श्रेणी में कपिल ने 52किलो वजन की श्रेणी में सिल्वर मेडल जीत धर्मनगरी का नाम रोशन किया। अलग अलग श्रेणी में मैडल जितने वाले खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अमित कुमार ओर मानसी त्रिपाठी को देते हुए बताया कि उन्हीं के प्रक्षिक्षण ओर मार्गदर्शन के कारण वे सभी मैडल जीतने में सफल हो पाए है। खिलाड़ियों ने भेल के जीएम नवीन कौल की पत्नी सुजाता कौल जो कि खुद एक पॉवरलिफ्टिंग में एशियाई चैंपियन है उन्ही से प्रेरित होकर ही सभी ने चैंम्पियनशिप में अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन किया। पॉवरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप में जीत हासिल कर हरिद्वार लौटने पर खिलाड़ियों के परिवारोंजनों ने,खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।