अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जिला कारागार में कार्यक्रम का आयोजन


 हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में भी महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटक व झांकियां प्रस्तुत की गयी। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए जिला कारागार में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे जिला कारागार में बंद महिलाओं को एक ऊर्जा प्राप्त हो और वह नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक दृष्टि से आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि जिला कारागार प्रशासन कैदियों को जेल में बंद कैदियों को सकारात्मक माहौल प्रदान करने का पूरा प्रयास कर रहा है।