शिवेसना कार्यकर्ताओं ने किया सांसद अनिल देसाई का स्वागत


 हरिद्वार। हरिद्वार आए शिवसेना उद्धव बालसाहेब ठाकरे के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई का प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, जिला प्रमुख अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरकी पैड़ी पर फूलमाला पहना व बुके देकर स्वागत किया। सांसद अनिल देसाई ने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान और गंगा पूजन कर देश में सुख शांति और प्रगति की कामना की। अनिल देसाई ने कहा कि देश सभी का है। देश को तोड़ने की राजनीति कर रहे नेताओं को जनता इस चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान भाईचारे का एक गुलदस्ता है। देश में अमन चैन सुकून भाईचारा गंगा जमुना की तहजीब का बोलबाला फिर से कायम होगा। स्वागत करने वालों में प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार,अशोक कुमार शर्मा,शिवम,आबाद कुरैशी ,राजेश भट्ट,ऑटो स्टैंड प्रधान सुरेश राणा,राजेंद्र यादव,कुलदीप कुमार, डा.अतर सिंह चैधरी ,नरेश शर्मा उर्फ काका,देवी सिंह,सनी,विक्की अरोड़ा,नरेश धीमान,इस्तखार मलिक,इसरार मंसूरी ,दिलशाद कुरैशी,नफीस कुरैशी,वसीम कुरैशी आदि शामिल रहे।