जरूरतमंदों की सेवा ही संस्था का लक्ष्य-अशोक अग्रवाल

 


हरिद्वार। दिल्ली स्थित एनजीओ इनफेंट मैटर के सौजन्य से श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने प्राईमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं और सेवा भारती के छात्र- छात्राओं को पौष्टिक आहार का वितरण किया। श्री वैश्य बंधु समाज मघ्य क्षेत्र हरिद्वार के मुख्य मार्गदर्शक वरिष्ठ समाजसेवी पराग गुप्ता ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के स्वास्थवर्द्धन हेतु संस्था की और से पौष्टिक आहार का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल और अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि इनफेंट मैटर के सौजन्य से प्राइमरी स्कूलों के लगभग 2 हजार छात्र-छात्राओं को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। अशोक अग्रवाल ने बताया कि सेवा को लक्ष्य मानते हुए संस्था की और निरंतर समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए जरूरतमंद बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, निराश्रितों को भोजन व वस्त्र वितरण तथा स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संस्था की और से कई स्थानों पर प्याऊ भी स्थापित किए गए हैं। अंजलि माहेश्वरी व रागनी गुप्ता ने कहा कि श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डा.अजय पाठक,विनीत अग्रवाल, राजीव भार्गव,सुनील कुमार गोयल,रजनी गोयल,माध्विक मित्तल,डा.अजय अग्रवाल,रंगोली गोयल ,सुनीता रानी,निशा राज आदि मौजूद रहे।