मतदाताओं को जागरुक कर रही है चुनावी टीम-प्रतीक जैन

 


हरिद्वार। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग की टीम रात दिन मेहनत कर रही है और मतदाताओं को जागरुक कर रही है इसके लिए नुक्कड़ नाटक किया जा रहे हैं और कई आयोजन किया जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार और लोकसभा चुनाव के निर्वाचन के नोडल अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि आने वाले समय में हमारा लक्ष्य मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करवाने का है इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वीप नाम के एक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को नामांकन करने और मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने तथा मतदान अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 14 विधानसभा क्षेत्र हैं,जिनमें तीन देहरादून में और 11 हरिद्वार जिले में है और कुल 1710मतदान केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हमने युवा मतदाता अधिक से अधिक बनाए हैं और जो पहली बार वोट डालेंगे उनमें वोट डालने को लेकर बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ चित्रकला प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करके मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है