मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार हैं-अशोक अग्रवाल


 हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने पुराना रानीपुर मोड़ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में चर्चा की। वैश्य समाज द्वारा तय किया गया कि नए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल व वरिष्ठ समाजसेवी पराग गुप्ता ने कहा कि मतदान करना सभी का नैतिक दायित्व है। मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार हैं। युवा पीढ़ी को मतदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए वैश्य समाज के लोग अभियान चलाएंगे। विनीत अग्रवाल व रविंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है। सभी मतदान अवश्य करें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी काम छोड़कर पहले मतदान करें। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल,महावीर मित्तल,पीके बंसल,अरूण बंसल,माध्विक मित्तल,नितिन गुप्ता,शशी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल आदि ने भी विचार रखे।