382 पव्वे, 26 बोतल अंग्रेजी शराब और 12 बोतल बीयर बरामद

 देशी और अंग्रेजी शराब समेत 11 गिरफ्तार


हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों और बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 11आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 382पव्वे,अंग्रेजी शराब की 26बोतल और बीयर की 12बोतल बरामद हुई हैं। होली और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दीपक पुत्र मंन्जू निवासी मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर (52 पव्वे),रोहित उर्फ बदल पुत्र कुबेर सिंह निवासी ग्राम अहिरवा थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल निवासी मोहल्ला मालियांन ज्वालापुर (54पव्वे), हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय किशन लाल निवासी लाल मंदिर बस्ती जग्गु घाट ज्वालापुर (60पव्वे),सुनील कुमार पुत्र रतनलाल निवासी गणेश विहार (12बोतल अंग्रेजी शराब),मनप्रीत पुत्र जगत सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ (7पव्वे), अरविंद कुमार पुत्र हृदय राम निवासी मोहल्ला कड़च्छ (7पव्वे),शिव प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी खन्ना नगर (52पव्वे),मोहित शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी रानी गली भूपतवाला (12बोतल बीयर,12बोतल व्हिस्की),सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय उपेंद्र सिंह निवासी राजीव नगर आर्यनगर (52पव्वे),कमल सैनी पुत्र धर्मपाल सैनी निवासी गोविंदपुरी (60पव्वे) शुभम तेश्वर पुत्र योगेश तेश्वर निवासी धीरवाली गूघाल मंदिर (52पव्वे) को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार,एसएसआई राजेश बिष्ट,एसआई आशीष नेगी,एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल कर्म सिंह,अमित गौड,नरेंद्र राणा,रवि चैहान,राजेश बिष्ट,हसलवीर,दीपक चैहान, अंकित कवि,संजय राणा,रणवीर,महावीर,मनोज डोभाल,रवीन्द्र वर्मा,वृजमोहन सिंह,हेमंत पुरोहित शामिल रहे।