25 हजार के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 हरिद्वार। एएनटीएफ और थाना कनखल पुलिस ने फरार चल रहे 25हजार के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2020 में हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि वर्ष 2020 में जमालपुर कलां निवासी शहीद हसन की शिकायत पर 3नामजद आरोपियों के खिलाफ उसके भाई के साथ हत्या करने के इरादे से मारपीट,गाली गलौच और हत्या की धमकी दिए जाने का मुकद्मा दर्ज किया गया था। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन तीसरा आरोपी मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिहं निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत लगातार फरार चल रहा था। कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी के लगातार ठिकाना बदलने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। लगातारी फरारी के चलते उस पर 25हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने प्रयास करते हुए आरोपी मिन्टू को हरियाणा से दबोच लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाषचंद्र,एसआई चरण सिंह,एएनटीफ एसआई रणजीत सिंह,हेडकांस्टेबल जसबीर चैहान व कांस्टेबल सुनील शामिल रहे।