हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया कि टेट्राहैड्रोन मैनुफैक्चरिंग सर्विसेस प्रा.लि0 नोएडा टैप इंडिया हरिद्वार एजाइल कैपिटल सर्विसेस दिल्ली ऐस्मी कन्स्यूमर प्रा0 लि0 हरिद्वार ट्रू होम्स रियल्टी गाजियाबाद ई0आर0डी0टैक्नोलॉजीस प्रा0 लि0 नोएडा पैन्टागन स्पेस प्रा0 लि0,किरबी (हरिद्वार) एवं कोडनेस्ट टैक्नोलॉजीस प्रा0 लि0 (बैंगलोर) कम्पनी ने समविश्वविद्यालय के बी0टैक0 2024 बैच,एम0बी0ए0 2024बैच एम0बी0ए0 2025बैच एम0सी0ए0 2024बैच एवं एम.एस.सी. गणित 2024बैच के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया गया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 35छात्रों का चयन हुआ है। इन कम्पनियों में टेट्राहैड्रोन मैनुफैक्चरिंग सर्विसेस प्रा0 लि0 नोएडा कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी प्रिया द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा एम0बी0ए0 2024बैच से 01 छात्र विकास कुमार तथा टैप इंडिया हरिद्वार कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी जयश एवं उनकी टीम द्वारा एम0सी0ए0 2024बैच से 02 छात्र नागेन्द्र सिंह चैहान एवं आशीष कुमार तथा एम0एस-सी0 गणित 2024बैच 01 छात्र अनूप कौशल एवं 01छात्रा अक्षिता पौडियाल तथा एजाइल कैपिटल सर्विसेस दिल्ली कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी शिवानी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा इन्टर्नशिप हेतु एम0बी0ए0 2025 बैच से 01छात्रा प्रियांशी एवं 01छात्र दुर्गेश पाल तथा ऐस्मी कन्स्यूमर प्रा0 लि0(हरिद्वार) से एच0आर0 अधिकारी रश्मी दत्ता एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 2024 बैच से 01 छात्र आयुष कुमार तथा ट्रू होम्स रियल्टी गाजियाबाद कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी देवेन्द्र वत्सल एवं उनकी टीम द्वारा एम0बी0ए0 2024 बैच से 01छात्र ऋतिक धीमान तथा ई0आर0डी0 टैक्नोलॉजीस प्रा0 लि0 कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी स्वीटी त्यागी एवं उनकी टीम द्वारा एम0बी0ए0 2024बैच से 01छात्र निर्भय तिवारी तथा पैन्टागन स्पेस प्रा0 लि0 कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी काजल एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 2024बैच से 03छात्र मनीष कुमार यादव मारदा साई वरूण एवं मृत्युंजय तथा किरबी हरिद्वार कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी विनिता पुण्डिर एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 2024बैच से 01 छात्र अमन शर्मा तथा कोडनेस्ट टैक्नोलॉजीस प्रा0 लि0 बैंगलोर कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी पूर्णिमा एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 2024बैच से 21छात्र तनिष्क बडयाल, निष्कर्ष वर्मा,रूपेश प्रताप सिंह,रोहित राज, अमृत सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष मिश्रा, आशुतोष कुमार,कुशाग्र,रंज सूरज शुक्ला,अंश यादव,सूर्य प्रकाश टांगी,चन्दन कुमार सिंह, बिपिन प्रताप सिंह, यज्ञदत्ता साहू,सिद्देंकी अशरिथ,अंकित कुमार भारती,आदित्य कुमार,ताराकान्त कुमार ,साई वरूण मारदा एवं कुनामल्ला प्रशान्त को चयनित घोषित किया। समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार,विŸााधिकारी डॉ.देवेन्द्र कुमार गुप्ता इन्चार्ज-सी0ए0ओ0सी0 एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ.राजुल भारद्वाज एवं समस्त समविश्वविद्यालय परिवार ने छात्रांे के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रांे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से विकास सक्सेना कमल कुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे।
गु0 कां0(समविश्वविद्यालय के 35 छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में हुआ चयन