हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद सतर्कता बरत रही हरिद्वार पुलिस


 हरिद्वार। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा और उपद्रव के बाद मचे बवाल के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों का पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं। आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार जनपद में भी चौकसी बढ़ा दी है। जनपद की सभी सीमाओं पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है और जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वही जनपद के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कई क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने और हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार गश्त की जा रही है। घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। साथ ही अलग-अलग समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।