राजकीय कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगो को लेकर किया प्रर्दशन

 


हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने रोशनाबाद के कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचकर अपनी मांगों और समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कोर्ट चोक में एकत्र हुई,जहां से वह प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में नारीबाजी करती हुई जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट भवन पहुंची। आंगनवाडी कार्यकत्रियों नें मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन भी सौपा। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स से सरकार बहुत काम लेती जबकि उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है। लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा उठाई जा रही है जिसके लिए पिछले 20फरवरी से आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं ने कार्यवाही बहिष्कार भी कर रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक ऐसे ही कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। आने वाले पोलियो और निर्वाचन की ड्यूटी को भी आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स ने करोना काल में भी  अपनी जान की परवाह किए बैगर कार्य किया है। उसके बावजूद भी अब तक ना तो उनके मानदेय में बढ़ोतरी की गई और ना ही उनके बारे में कुछ सोचा जाता है। इसी को देखते हुए यह कार्य बहिष्कार का फैसला सभी के द्वारा लिया गया है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंगनवाड़ी वर्कर्स कार्य नहीं करेगी। इस दौरान ममता बादल,चित्रा शर्मा ,सत्या,सारिका शर्मा,रुक्मणि ,मीनाक्षी,सुधा,सोनिया खत्री आदि मौजुद रही।