मुख्यमंत्री ने संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर समिति द्वारा भेल सेक्टर-1 स्थित रविदास मंदिर में आयोजित श्री गुरू रविदास जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और देश व प्रदेश की खुशहाली एवम तरक्की की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 10.77 लाख रूपए की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण किया और मंदिर दीर्घा का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 6प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सन्त शिरोमणि गुरू रविदास को नमन करते हुए कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऊंच नीच,छुआछूत,भेदभाव को मिटाकर जीवन में सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लेने का दिन है। आज का दिन सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को दूर कर आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानने का दिन है। संत रविदास सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत या ऋषि भारत में जन्म लेते रहे हैं। संत रविदास भक्ति आंदोलन के महान संत थे। उन्होंने कमजोरों को नई ऊर्जा दी। संत रविदास ने समाज को आजादी का महत्व बताया और सामाजिक विभाजन को पाटने का काम किया। संत रविदास ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ,लालच,दुख,दरिद्रता,भेदभाव नहीं हो। उनके बताये रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं। सीएम ने कहा कि महान संत गुरु रविदास के संदेशों को अपनाकर ही आज का भारत और उत्तराखंड विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। संत रविदास सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक हैं। इसलिए उनके संकल्प को ही ध्येय मानकर उत्तराखंड के सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में बसे गरीबों,वंचितों और पिछड़ों की सेवा हेतु प्रयासरत हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार संत शिरोमणि रविदास के बताए मार्ग पर चलकर दलित, शोषित, पिछड़ों व वंचितों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी का स्मरण करने से मानव कल्याण की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास साहित्यकार और संत परम्परा के शिरोमणि थे। गुरु ग्रंथ साहिब में भी उनके दोहों को स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक,अनुकरणीय व सराहनीय हैं। विधायक आदेश चैहान,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,मन्दिर कमेटी के जयपाल द्वारा भी अपने विचार रखे गए। संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार,पीएल कपिल,सीपी सिंह,जयपाल सिंह,मेहर सिंह,समय सिंह दाबड़े,शिवचरण,धीर सिंह ,अरूण कुमार,पवन,कमल सिंह,सुनील कुमार,विनय दाबड़े,अशोक कटारिया,मलखान सिंह, संजीत कुमार,ऋषिपाल,राजीव कुमार, कर्णपाल आदि ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर व पटका पहनाकर स्वागत किया और आभार जताया। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,देशराज कर्णवाल,भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश कुमार,डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल,एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल,सीडीओ प्रतीक जैन,एडीएम पीएल शाह,एसडीएम मनीष सिंह,सुखलाल,नंदपाल,आदेश पालीवाल,मलखान सिंह,डा.स्वराज विद्वान, अनिल कुमार,विनय दावडे,मोक्कम सिंह,पवन कुमार,कमल सिंह,भगवान दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।