देहरादून स्पोर्टस कालेज ए टीम ने जीता बॉलीवाल टूर्नामेंट

 


हरिद्वार। नारायणी सेवा संस्था व नवयुवक क्लब द्वारा पूर्व खिलाड़ियों स्वर्गीय द्वारका प्रसाद मिश्रा, शंकर खन्ना, शैलेंद्र शास्त्री, ऋषि कुमार, स्वर्गीय महंत जसविंदर सिंह सोढ़ी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय ओपन बॉलीवाल टूर्नामेंट के जनपद स्तरीय मुकाबलों के फाइनल मैच में देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज ए टीम ने देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज बी टीम को 25-15 25-17 से पराजित कर 11000 का प्रथम पुरस्कार व विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। उपविजेता टीम को 5100 तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अक्षय को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। विश्व और उज्जै को क्रमशः बेस्ट प्लेयर द बेस्ट ओवरऑल प्लेयर घोषित किया गया और 1 हजार रूपए का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी दीपकमणि गुप्ता,दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के उप प्रधानाध्यापक परविंदर सिंह,सुनील कुमार गुड्डू,आरएमएस के जिला समरसता प्रमुख प्रवीण शर्मा,डिप्टी कमिश्नर जीएसटी कार्तिकेय,पंकज दलाल,संजय शर्मा,अमित शर्मा,अभय शर्मा,सुरेंद्र शर्मा, एसडी स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मनोज खन्ना,विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।