हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। ग्राम मथाना खानपुर निवासी सूरज ने लकसर पुलिस को शिकायत देकर दो अज्ञात बाइक सवारों पर उसका मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों सगुन पुत्र स्व.पिन्टू व अनुज पुत्र स्व. मामचन्द निवासी अकोढा खुर्द लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उनके के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, कांस्टेबल संदीप रावत व सौदीश कुमार शामिल रहे।
मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया