हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी द्वारा आमजन की समस्याओं को दूर करने से संबंधित कार्यों की निस्वार्थ भाव से मरम्मत कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई क्षेत्रवासियों ने छत की मरम्मत, घर की मरम्मत, पानी आपूर्ति ठीक करने, बिजली बिल ठीक करने से संबंधित अपनी समस्या बताई।अपना पंजीकरण ठीक कराने हेतु कराया। क्षेत्रवासियों की मांग पर इंजीनियर संजय सैनी ने लगभग 10माह पूर्व रामबीर के घर से लेकर श्री चैहान के घर तक यानी के पहाड़ की चोटी तक नाले में पहाड़ी मालवा तथा क्षेत्र की गंदगी भरी पड़ी है। क्षेत्र वासियों की बार-बार उसे साफ करने की मांग की,लेकिन जिला प्रशासन,नगर निगम तथा आपदा प्रबंधन विभाग ने इस समस्या की और आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के अनेकों समाजसेवी नेता बुद्धिजीवी शासन प्रशासन तक बात पहुंच चुके हैं किंतु आज तक इस नाले की सफाई नहीं हुई, गर्मी के आते ही क्षेत्र वासियों को क्षेत्र में संक्रामक बीमारी तथा डेंगू चिकनगुनिया तथा अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका सताने लगी है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कर्मठ नेता इंजीनियर संजय सैनी ने जिला प्रशासन नगर निगम आपदा प्रबंधन विभाग तथा उत्तराखंड सरकार से आम जनमानस की इस समस्या की ओर तत्काल ध्यान देकर उसे तत्काल निस्तारित करने की मांग की। श्री सैनी ने कहा आम आदमी पार्टी आम जनमानस के साथ खड़ी है किसी के साथ भी किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। नाले की यह जटिल समस्या अगर तत्काल निस्तारित नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी इसके लिए आंदोलन चलाएगी तथा क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाएगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोहित कश्यप ने कहा आम आदमी पार्टी आमजन मानस से जुड़ी है वह आम आदमी की समस्या जानती है कि उसकी क्या समस्याएं हैं इसीलिए श्री सैनी ने क्षेत्र की जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को निशुल्क रूप से निस्वार्थ भाव से सेवा के रूप में ठीक करा कर आम मानस से जुड़ने का प्रयास किया है,इसके लिए संजय सैनी साधुवाद के पात्र है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाई एस.एस.अमनदीप,पूर्व संगठन महासचिव आशीष गौड,शुभम सैनी,संजय गौतम, शिवकुमार आजाद,परवीन कश्यप,दीपक,गुलशन,पुष्पा रानी,अंजू अनीता,रवि कश्यप,मुन्नी सरिता,अतर सिंह, सुमित पांडे,अरविंद चैहान मास्टर शीशराम सहित काफी लोग मौजूद थे।
सरकारी उदासीनता के चलते ब्रह्मपुरी नाला बना जनता के लिए सर दर्द
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी द्वारा आमजन की समस्याओं को दूर करने से संबंधित कार्यों की निस्वार्थ भाव से मरम्मत कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई क्षेत्रवासियों ने छत की मरम्मत, घर की मरम्मत, पानी आपूर्ति ठीक करने, बिजली बिल ठीक करने से संबंधित अपनी समस्या बताई।अपना पंजीकरण ठीक कराने हेतु कराया। क्षेत्रवासियों की मांग पर इंजीनियर संजय सैनी ने लगभग 10माह पूर्व रामबीर के घर से लेकर श्री चैहान के घर तक यानी के पहाड़ की चोटी तक नाले में पहाड़ी मालवा तथा क्षेत्र की गंदगी भरी पड़ी है। क्षेत्र वासियों की बार-बार उसे साफ करने की मांग की,लेकिन जिला प्रशासन,नगर निगम तथा आपदा प्रबंधन विभाग ने इस समस्या की और आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के अनेकों समाजसेवी नेता बुद्धिजीवी शासन प्रशासन तक बात पहुंच चुके हैं किंतु आज तक इस नाले की सफाई नहीं हुई, गर्मी के आते ही क्षेत्र वासियों को क्षेत्र में संक्रामक बीमारी तथा डेंगू चिकनगुनिया तथा अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका सताने लगी है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कर्मठ नेता इंजीनियर संजय सैनी ने जिला प्रशासन नगर निगम आपदा प्रबंधन विभाग तथा उत्तराखंड सरकार से आम जनमानस की इस समस्या की ओर तत्काल ध्यान देकर उसे तत्काल निस्तारित करने की मांग की। श्री सैनी ने कहा आम आदमी पार्टी आम जनमानस के साथ खड़ी है किसी के साथ भी किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। नाले की यह जटिल समस्या अगर तत्काल निस्तारित नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी इसके लिए आंदोलन चलाएगी तथा क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाएगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोहित कश्यप ने कहा आम आदमी पार्टी आमजन मानस से जुड़ी है वह आम आदमी की समस्या जानती है कि उसकी क्या समस्याएं हैं इसीलिए श्री सैनी ने क्षेत्र की जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को निशुल्क रूप से निस्वार्थ भाव से सेवा के रूप में ठीक करा कर आम मानस से जुड़ने का प्रयास किया है,इसके लिए संजय सैनी साधुवाद के पात्र है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाई एस.एस.अमनदीप,पूर्व संगठन महासचिव आशीष गौड,शुभम सैनी,संजय गौतम, शिवकुमार आजाद,परवीन कश्यप,दीपक,गुलशन,पुष्पा रानी,अंजू अनीता,रवि कश्यप,मुन्नी सरिता,अतर सिंह, सुमित पांडे,अरविंद चैहान मास्टर शीशराम सहित काफी लोग मौजूद थे।