ब्रेन हैमरेज की सफल सर्जरी कर मरीज को दिया नया जीवन

 


हरिद्वार। प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एवं ट्रामा सेंटर में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्य कर चुके और जटिल सर्जरी के एक्सपर्ट न्यूरोसर्जन डा.गौरव सिंह अभय द्वारा ब्रेन हैमरेज की सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया गया है,सर्जरी पूरी तरह सफल रही। सर्जरी के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। 10दिन के बाद शनिवार को मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हरिद्वार में अब क्रिटिकल बीमारियों के उपचार की संभावना बढ़ गई है। शंकर आश्रम के समीप होटल में रिसेप्शनिस्ट प्रमोद सिंह रावत की अचानक सिर में तेज दर्द होने बाद तबीयत खराब हो गयी थी और वह बेहोश हो गये थे। होटल सहकर्मियों द्वारा 13फरवरी को करीब दोपहर 12बजे उन्हें मध्य हरिद्वार स्थित प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। अनुभवी न्यूरोसर्जन डा.गौरव सिंह ने कि बताया जब मरीज अस्पताल पहुँचा वह बेहोश था। मरीज की हालत चिंताजनक थी। तुरन्त मरीज का सीटी स्कैन कराया गया। जिसमें ब्लीडिंग देख डा.गौरव ने मरीज के परिजनों को बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है और इन्हें तुरन्त सर्जरी की आवश्यकता है। परिजनों ने चिकित्सकों को सपोर्ट किया। जिसके बाद डा.गौरव सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मरीज के सिर की जटिल सर्जरी की गयी। सर्जरी सफल रही बाद में मरीज को 5दिन आईसीयू में रखा गया। 10दिन के उपचार बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। जिसे शनिवार का डिस्चार्ज किया गया। डा.गौरव इस क्षेत्र में काफी समय से कार्य कर रहे हैं और इस प्रकार की कई जटिल सर्जरी कर लोगो को नया जीवन दे चुके हैं।डा.गौरव का कहना है इस प्रकार की समस्या आने पर मरीज के परिजनों को धैर्य के साथ न्यूरोसर्जन से परामर्श करना चाहिए। लापरवाही के कारण मरीज के जीवन को खतरा हो सकता है। ब्रेनहैमरेज में कुछ ऐसे भी केस होते है जो बिना सर्जरी के केवल मेडिसिन से आराम मिल जाता है और कुछ में सर्जरी की आवश्यकता होती है। इस प्रकार की समस्या आने पर परिजनो को तुरन्त न्यूरो चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। प्रमोद रावत के भाई और मां बेहद खुश हैं। उनका कहना है चिकित्सकों और स्टाफ का पूरा सहयोग मिला। जिसके कारण आज उनके बेटे का पुनर्जन्म हुआ है।