नाबलिक किशोरी के अपहरण के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

 कथित प्रेमी ने हत्या कर गंगा में फेंक दिया था किशोरी का शव,पुलिस ने किया गिरफ्तार 



हरिद्वार। -नाबालिक किशोरी के अपहरण के मामले की जांच कर रही रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए किशोरी की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने गला दबाकर किशोरी की हत्या करने के बाद शव को रेग्युलेटर पुल से गंगा में फेंक दिया था। रानीपुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 31जनवरी को सलेमपुर महदूद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर उ.प्र.के सहारनपुर निवासी एक युवक के खिलाफ अपनी 15वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कई टीमों का गठन कर किशोरी को तलाश करने के निर्देश दिए गए। जांच पड़ताल में जुटी टीमों को 12फरवरी को मंगलौर कोतवाली पुलिस से आसफनगर झाल पर एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने की जानकारी मिली। शव की पहचान गुमशुदा नाबालिक के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि तमाम जांच पड़ताल के बाद भी परिजनों द्वारा नामजद कराए युवक की प्रकरण में किसी भी प्रकार की संलिप्तता न मिलने पर अन्य दिशा में काम करते हुए जांच की गई तो प्रकरण में एक नया संदिग्ध चेहरा सामने आया। संदिग्ध अजीम पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सलेमपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शुरु में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के अकाट्य सबूतों के सामने वह टूट गया और उसने नाबालिक के साथ किए गए वहशियाना कारनामें के सारे पन्ने एक-एक कर खोल दिए। पूछताछ में अजीम ने बताया कि उसकी नाबालिक मृतका के साथ अक्सर मोबाइल पर बाते होती रहती थी। जो धीरे-धीरे लव अफेयर में तब्दील हो गई। इस रिश्ते को एक वाजिब नाम देने के लिए मृतका द्वारा निकाह का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इस दबाव को दूर करने के लिए खुराफाती ताना-बाना तैयार कर अजीम ने 27जनवरी की रात मृतका को घर से कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर मृतका का धोखे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को कट्टे में रखा और झौट्टा-बुग्गी में ले जाकर रैग्यूलेटर पुल से आगे गंगा में फेंक दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह,एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज नौटियाल, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल व कांस्टेबल अजय शामिल रहे।