दलित महिला का शमशान में अंतिम संस्कार नहीं करने देने वालों पर कार्रवाई करे यूपी सरकार-सुरेंद्र तेश्वर


 हरिद्वार। चमार वाल्मीकि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बामसेफ के संस्थापक सदस्य दीना भाना के जन्म दिवस पर वाल्मीकि आश्रम कनखल में चैधरी सुरेंद्र तेश्वर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन कर स्वर्गीय दीना भाना को नमन किया। सभा के दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की तहसील टप्पल के गांव रायगढ़ी के ग्राम प्रधान कालीचरण वाल्मीकि की पत्नी के शव का शमशान घाट दाहसंस्कार करने से रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गयी। चैधरी सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी दलित समाज के उत्पीड़न पर रोक नहीं लग सकी है। उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के ग्राम रायगढ़ी के ग्राम प्रधान कालीचरण वाल्मीकि की मृत पत्नी का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने से रोक कर मनुवादी सोच रखने वाले लोगों ने देश के मूल निवासी बहुजन समाज का घोर अपमान कर गंभीर अपराध किया है। इस गंभीर घटना को लेकर पूरे दलित समाज में रोष व्याप्त है। इस अमानवीय कृत्य की मूल निवासी बहुजन समाजघोर निंदा करता है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्यवाही करे और ग्राम प्रधान के पीड़ित परिवार को जान माल की सुरक्षा प्रदान करें। चैधरी सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को घर पर चढ़ाई की धमकी देने वाले सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो चमार वाल्मीकि महासंघ के साथ-साथ समस्त मूल निवासी बहुजन समाज धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर 2 मार्च देवपुरा चैक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक प्रदर्शन किया जाएगा और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। सभा में भंवर सिंह,राजेंद्र श्रमिक,रफलपाल सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह,डा.राजकुमार गौतम, सरोज पाल सिंह,ओमपाल सिंह,विश्वजीत सिंह, नीरज छाछर,चेतराम तेश्वर, जगदीश वैद, आत्माराम बेनीवाल,राजेंद्र चैटाला,चंद्रभान,भानपाल सिंह रवि,नत्थू सिंह,नरेश चनयाना,आनंद कांगड़ा आदि प्रमुख से शामिल रहे।