भाजपा लोस चुनाव कोर कमेटी की बैठक

 


हरिद्वार। भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय हरिद्वार पर लोकसभा के कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई आगामी 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के अंतर्गत गढ़वाल क्लस्टर के लोकसभा कोर कमेटियो की बैठक दा वुड्स रिजॉर्ट रायवाला में एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन नींबू वाला देहरादून में आयोजित किए जाने के संबंध में चर्चा की। आगामी 1 से 3 मार्च तक होने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान को प्रत्येक बूथ पर विधिवत रूप से लाभार्थी तक संपर्क कराने,4मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली नारी शक्ति वंदन दौड़ में सहयोगी के नाते सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने एवं 5 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में पैदल यात्रा अथवा बाइक रैली अथवा साइकिल रैली के माध्यम से जन जागरण करने का काम किया जाना, 6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल के बारासात मे होने वाली महिलाओं की रैली को प्रत्येक मंडल में एलईडी के माध्यम से दिखाया जाना विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह को विशेष रूप से इस रैली को दिखाने की व्यवस्था करना हो के अतिरिक्त अनेको विश्व पर चर्चा की। कोर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार,सह प्रभारी आदित्य चैहान,लोकसभा संयोजक डॉक्टर जयपाल सिंह चैहान,लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ,प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चैधरी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल,जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति,जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा,मनीष सैनी,दिनेश पवार,राजपाल सिंह मास्टर सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे। साथ ही साथ लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें लोकसभा के निमित्त 35विभागों की जिम्मेदारी दी गई जिसमें आए हुए सभी पदाधिकारी को अपने-अपने कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर आगामी लोकसभा चुनाव मे ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करने का आवाहन किया गया।