राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में किया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

 


हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में उद्यमी सोच रखने वाले युवाओं को अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उद्यमिता विकास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.स्मिता बसेड़ा द्वारा देवभूमि में संसाधनों के सतत उपयोग के साथ ही साथ उद्यम स्थापित करने पर विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता मानव संसाधन विकास भेल के डिप्टी डायरेक्टर डा.पंकज ने वर्तमान में स्वरोजगार की उपयोगिता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि उद्यम स्थापित करने के लिए क्षेत्र के संसाधनों का ज्ञान होना आवश्यक है। देवभूमि उद्यमिता योजना के कोआॅर्डिनेटर डा सुमित कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए सहायता,सलाह और वित्त पोषण प्रदान करके उद्यमिता की संस्कृति को प्रोत्साहन हेतु महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि नवाचार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता संस्थान,अहमदाबाद से विशेषज्ञ के रूप में आए डा.अमित त्रिवेदी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए सहायता, सलाह और वित्त पोषण प्रदान करके उद्यमिता की संस्कृति को प्रोत्साहित किया गया है। डा.आशीष ने कहा कि योजना के संचालित होने से आने वाले समय में उत्तराखंड के युवा अधिक से अधिक स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे और दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में समर्थ होंगे। जिससे बेरोजगारी दर कम होगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्राध्यापक डा.युवराज,डा.अजय उनियाल,डा.भगवती प्रसाद,डा.संजीव,डा.किरन कुमारी,डा.अर्चना,डा.रूबी,डा.निर्विन्ध्या,डा.विशाल शर्मा,डा.प्रमिला आदि भी मौजूद रहे।