सीवर लाइन बिछने दर्जनों कालोनियों के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी-विदित शर्मा

 


हरिद्वार। भाजपा नेता विदित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेजजल निगम निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई की परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल से मुलाकात कर भूपतवाला में सीवर लाइन डाले जाने के संबंध में वार्ता की। इस दौरान अधिशासी अभियंता मीनाक्षी मित्तल ने कहा कि सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। जिसका अनुबंध मैसर्स खिलाडी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र को मिला है। हरिद्वार नगर क्षेत्र अंतर्गत सीवर लाइन एवं पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य फेस वन में हो गया है। केएफडब्ल्यू जर्मन विकास बैंक वित्तीय पोषित परियोजना की लागत 252.38 करोड़ है। परियोजना के के अंतर्ग 75 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछायी जाएगी। दो सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण भी कराया जाएगा।मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि इसी माह निर्माण कार्य उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि भूपतवाला में लंबे समय से कई क्षेत्रों में सीवर की समस्या चली आ रही थी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से भूपतवाला में सीवर लाइन डाले जाने से क्षेत्र की श्रद्दापुरम कॉलोनी,सत्यम विहार,जीडी पुरम, इंद्र एनक्लेव,गायत्री विहार,श्याम लोक,हर्ष विहार, सरीन फॉर्म, रानी गली,गंगा विहार,अमृत गंगा, ओम विहार,शिवम एनक्लेव,महाजन वाली गली,साईं गली,भारत माता पुरम,सप्तसरोवर मार्ग,जसविंदर एनक्लेव,गंगा विहार,रानी गली,भारत माता पुरम फेज 2,भागीरथी नगर के लोगों को सुविधा मिलेगी। भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार विकास कार्य कर रही है। उससे लोकसभा चुनाव में भाजपा 400पार के नारा धरातल पर उतरेगा। सीवर लाइन का कार्य शुरू होने से क्षेत्र की जनता में उत्साह है। प्रतिनिधिमंडल में मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी,लक्ष्मीदत्त चिलकोटी,प्रभात कुमार,जगदीश बुटोला,अंकित चौधरी,कैलाश दत्त शर्मा,राकेश कुमार,योगेश दिनकर,सनी गिरी,तरसेन महाजन,दीपक राज,राज कपूर,संजय पारीक,राजू सोनी ,अभिनव तिवारी,दीपक शर्मा आदि शामिल रहे। इस दौरान परियोजना अभियंता इंजीनियर पवन कुमार,परियोजना अभियंता इंजीनियर आनंद सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।