हर्षोल्लास के साथ पूर्वाचल उत्थान संस्था ने किया सरस्वती पूजन

 


हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरस्वती पूजा पूर्वांचल समाज की आस्था से जूड़ा पर्व है। अवधूत मंडल आश्रम में पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा ज्ञान की देवी की आराधना करने से बच्चों में संस्कार का विकास होता है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डा.स्वामी संतोषा नंददेव महाराज के सानिध्य में चतुर्थ सरस्वती पूजन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पूर्ण विधि विधान के साथ स्थापित की गई। संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय,महासचिव बीएन राय सहित समस्त संस्थागत सदस्यों ने सपरिवार मां शारदे की विधिवत पूजा अर्चना की। पूजन के उपरांत नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार एवं साधू संतो एवं विद्यार्थियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशीष कुमार झा एवं रंजीता झा के नेतृत्व में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर साउथ अफ्रीका से पधारे निरंजनी अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन महाराज,पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विकास तिवारी,रामकिशोर मिश्रा,रंजीता झा,आशीष कुमार झा,राकेश उपाध्याय,अबधेश झा, काली प्रसाद साह,विष्णु देव ठेकेदार,डा.नारायण पंडित,संतोष कुमार,विनय झा,कामायनी सिंह, सुधि राठौड़,सुनील सिंह,ललिता मिश्रा,कामेश्वर यादव,गुलाब यादव,पंकज कुमार ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।