हरिद्वार। कांग्रेस के मायापुर ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन देकर उत्तरी हरिद्वार में भूपतवाला की कालोनियों में सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार संत बहुलय क्षेत्र है। विभिन्न आश्रमों में निवासी कर रहे संतों के साथ हजारों परिवार भी क्षेत्र में निवास करते है। साथ ही प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते है। लेकिन क्षेत्र में सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध नही हैं। नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि गायत्री विहार,गंगोत्री विहार,सत्यम विहार,भारत माता पुरम,श्रदापुरम, गरीबदासीय पुरम,जसविंदर इंक्लेव जैसी 20वर्षो पुरानी कालोनियों में भी सीवर नही है। जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द क्षेत्र में सीवर लाइन बिछवायी जाए। कांग्रेस नेता ओम पहलवान,संदीप भट्ट व एकलव्य गोस्वामी ने भी सांसद निशंक से सीवर लाइन बिछाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में तरुण सैनी, विक्की राजपूत, विशाल राजपूत, रोहित यादव आदि शामिल रहे।