हरिद्वार। देहरादून में आयोजित जुजित्सु नेशनल चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित जुजित्सु नेशनल चैपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चैधरी ने मारस्टर कैटेगरी में 80किलो भार वर्ग में अरूणाचल और सिक्किम के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि जागृति शर्मा ने सीनियर कैटेगरी में हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया। आशिहारा के शिवम कुमार ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। अमित कुमार चैधरी ने बताया कि आशिहार कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी सभी प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अमित कुमार चैधरी ने कहा कि हर्ष की बात है कि 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में किया जा रहा है। नेशनल गेम्स में उन्हें भी उत्तराखंड टीम से भाग लेने का अवसर मिल सकता है। उत्तराखंड के अन्य खिलाड़ियों को भी इससे लाभ होगा और राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।