संत रविदास जात-पात में विश्वास नही करते थे-स्वामी यतिश्वरानंद


 हरिद्वार। इक्कड़ कला ग्राम में रविदास जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बतौर संजय कुमार, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने उद्घाटन रिबन काटकर किया। मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि शिरोमणि संत रविदास का स्वभाव अत्यंत सरल व दयालु था। इनका मानना था हम सभी ईश्वर के बच्चे हैं इसलिए हमें जात-पात,ऊंच-नीच,छुआछूत का कठोरता से अस्वीकार करना चाहिए। हम सबको भाईचारे के साथ मिल कर समाज में रहना चाहिए। रविदास आस्था में विश्वास रखने तथा भगवान राम और कृष्ण के महिमा का गुणगान करने वाले महापुरुष थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद भी पहुंचे। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं,सिद्धांत और ज्ञान के माध्यम से विश्व में व्याप्त सामाजिक बुराई का नाश किया। इस अवसर पर रविदास कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर चंद एवं उपाध्यक्ष सहेंद्र पाल एवं समस्त सदस्यों ने जोरदार अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में अमित कुमार,जयंत चैहान जिला पंचायत सदस्य छोटू प्रधान और ग्राम प्रधान सतीश कुमार,श्याम,सौरभ शर्मा,धर्मेंद्र पाल,अजीत सिंह, विनय कुमार,अंकुश कुमार गोविंदा,छोटे लाल,परविंदर कुमार,महावीर,अशोक आदि उपस्थित रहे। इसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसको इसको सफल बनाया।