चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से चरस,स्मैक,शराब,गांजा आदि की तस्करी और बिक्री का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सल्फर मोड़ शान्तरशाह से गिरफ्तार किए गए गुलबहार पुत्र बसीर निवासी बढेडी राजपुतान के कब्जे से 88 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शान्तरशाह चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल दिनेश चैहान व अंकित कुमार शामिल रहे।