मानव कल्याण में संत समाज का अहम योगदान-श्रीमहंत रविंद्रपुरी


 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित दयाधाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानन्द महाराज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी का स्वागत किया। इस दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समाज को धर्म व अध्यात्म की शिक्षा देने के साथ मानव कल्याण में संत समाज का हमेशा अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज अपने आशीर्वचनों से भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। धर्म शास्त्रों के विलक्षण विद्वान स्वामी भास्करानंद महाराज विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा में भी योगदान कर रहे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे आश्रम का निर्माण पूर्ण होने पर भक्तों को सुविधा मिलेगी। स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज संत समाज को एकजुट करने के साथ सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने और मंदिर में राम लला के विराजमान होने से पूरे सनातन जगत में हर्ष की लहर है। अयोध्या के पश्चात काशी विश्वनाथ और मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण होगा। इस अवसर पर स्वामी बिपनानंद महाराज,स्वामी नागेंद्र महाराज,स्वामी आदियोगी सहित कई संत उपस्थित रहे।