प्रधानमंत्री ने किया अस्पताल का वर्चुअली लोकापर्ण

 


हरिद्वार। आखिरकार सरकार ने उत्तरी हरिद्वार की बड़ी आबादी को बड़ा तोहफा दिया है।ं बर्षो से लम्बित अस्पताल आमजन के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरिद्वार के भूपतवाला में बनकर तैयार हुए सरकारी हॉस्पिटल का वर्चुअली लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और नगर विधायक मदन कौशिक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.मनीष दत्त समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। आपको बता दे कि भूपतवाला क्षेत्र में कोई हॉस्पिटल नहीं था जिसके चलते लोगों को हरिद्वार जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था। स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी करीब 10करोड़ के बजट से 30बेड वाला हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया,जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया। जल्द ही अस्पताल में ओपीडी शुरू की जाएगी। सांसद निशंक ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र में नवनिर्मित अस्पताल,केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा।