हरिद्वार और ऋषिकेश के व्यापारी बेसब्री से कर रहे काॅरिडोर का इंतजार-संजीव चैधरी

 


हरिद्वार। अवधूत मण्डल आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मण्डल बैठक मे व्यापारियों ने कॉरिडोर का खुले मन से भव्य स्वागत किया और कहा कि कोई भी कॉरिडोर को लेकर भ्रम ना फैलाए और सरकार प्रभावित व्यापारियों को अधिक से अधिक मुआवजा दे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि कुछ लोग कॉरिडोर पर अनेक प्रकार की भ्रांतियाँ फैला रहे हैं। कॉरिडोर किसी के विरोध मे नहीं अपितु शहर के विकास के लिए बनाया जा रहा है। व्यापारी खुले मन से कॉरिडोर का स्वागत कर रहे है और हरिद्रार ऋषिकेश का संपूर्ण व्यापारी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कॉरिडोर से जिस प्रकार काशी और महाकाल मे भव्यता और दिव्या आई है। उसी प्रकार हरिद्वार का भी दुनिया मे अपना अगल स्थान बनेगा। चैधरी ने कहा कि कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरिद्वार को बड़ी सौगात है। हरिद्वार कनखल से होते हुए ऋषिकेश तक जब कॉरिडोर बन जाएगा। हरिद्वार की सुंदरता मे भी चार चाँद लग जाएंगे। चैधरी ने शासन और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रभावित होने वाले प्रत्येक व्यापारी को उचित मुआवजा प्रदान करे। ताकि व अपने परिवार का पालन ठीक से करने के लिए पुनः अपना व्यापार स्थापित कर सकें। चैधरी ने कहा कि कॉरिडोर प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सभी मिलकर इसे पूरा करेंगे। प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा कि कॉरिडोर बनने से हरिद्वार का महत्व अधिक बढ़ेगा। हरिद्वार में यात्री का आगमन बढ़ेगा। जिससे व्यापार में भारी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि काॅरिडोर के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। बैठक मे जिला अध्यक्ष विनीत धीमान,कुलदीप खंडेलवाल,लाखन सिंह,इकराम सुलेमानी,गोविन्द चैधरी,अशोक गिरी,संगीता बंसल,आदेश मारवाड़ी,पंकज सवन्नी,भारत तलुजा ,विशाल माथुर,स्नेहलता चैहान,अजीत सिरोही,संजय सिन्हा,सर्वेश बघेल,पुष्पेंद्र गुप्ता आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।