संतों ने दी समाजसेवी मोहनलाल शर्मा को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल शर्मा की अस्थियां पूर्ण वैदिक विधि विधान से गंगा में प्रवाहित की गयी। वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल शर्मा का बीते दिनों निधन हो गया था। रविवार को उनके पुत्र राजीव दत्त शर्मा ने परिजनों प्रदीप शर्मा,आशुतोष शर्मा,पार्थ शर्मा, जितेंद्र शर्मा,कौशल शर्मा आदि के साथ कनखल सती घाट पहुंचकर अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,महंत रघुवीर दास,महंत दिनेश दास,स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,महंत जयराम दास,महंत सूरज दास,स्वामी नागेंद्र महाराज एवं स्वामी बिपनानंद महाराज ने स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी। स्वामी हरिचेतना नंद महाराज ने कहा कि समाजसेवा में अहम योगदान करने वाले मोहनलाल शर्मा के निधन से समाज को भारी क्षति हुई है। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा में योगदान का संकल्प लेना चाहिए। महंत रघुवीर दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी नागेंद्र महाराज एवं स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा अत्यन्त मिलनसार व शौम्य व्यक्त्वि के स्वामी थे और सदैव जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहते थे। संत महापुरूषों के प्रति भी अत्यन्त आदर भाव रखते थे। उन्होंने कहा कि ईश्वर ऐसी दिव्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मोहनलाल शर्मा हमेशा आगे बढ़कर गरीब,असहाय लोगों की मदद करते थे। उनके अचानक चले जाने से उनके परिवार को जो क्षति हुई है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।