हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इंद्रलोक आवासीय योजना भाग 2 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत निर्मित 528 आवास में से रिक्त 283 में से 126 अवासों के नंबर का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। गुरुवार को ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटियों को आवास के नंबर दिए गए। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें मुख्य वित्त अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता सदस्यों के द्वारा लॉटरी के माध्यम से निर्विवाद रूप से सकुशल संपन्न कराया गया। लाटरी ड्रा की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। इस दौरान सम्पूर्ण लाॅटरी प्रक्रिया का मंच संचालन नरेश चैधरी ने किया।