हरिद्वार। आगामी 12 फरवरी को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय, अर्द्व शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों कॉलेज में 12फरवरी को अवकाश रहेगा। ऋषिकुल मैदान में 12फरवरी को आयोजित होने वाले नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम के कारण जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं। जिस शिक्षण संस्थान में परीक्षा होगी, वहां अवकाश नही रखने की बात भी आदेश में लिखी गई है। 12 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नारी शक्ति और मातृ शक्ति के पहुंचने की संभावना है। इस कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कोई सुविधा का सामना न करना पड़े इस कारण शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
12 फरवरी को जनपद के शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश