महात्मा गांधी के आदर्शो को पूरे विश्व ने अपनाया-फुरकान अली एडवोकेट


 हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर ज्वालापुर स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है, महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग का सम्पूर्ण विश्व ने लोहा माना और उनके इन आदर्शो को अपनाया। 7 जून 1893 की रात जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका के पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर उनके साथ हुए रंग भेद के आधार पर नस्लीय उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष और सत्याग्रह ने उनके जीवन को बदलकर रख दिया। महात्मा गांधी ने अपने अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारा। महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमे अपने जीवन में महापुरुषों के आदर्शो और सिद्धांतो को उतारने की जरूरत है। सभी देशवासियों को महात्मा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। यह महात्मा गांधी के आदर्शो के विरुद्ध है। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता सलमानी,शमीम अहमद,सुल्तान अहमद खान,मोनू अंसारी,मास्टर जुल्फिकार,आयान अंसारी, मोहम्मद सलीम,मंसूर खान,इरफान शाह,निसार अब्बासी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।