राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य रूप से सजाया गया तुलसी मानस मंदिर

 


हरिद्वार। अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीराम लला के विराजमान होने के अवसर को धर्मनगरी हरिद्वार में पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। मठ मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। उत्तरी हरिद्वार स्थित तुलसी मानस मंदिर को लाइटों और फूलों से सजाया गया है। तुलसी मानस मंदिर के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी महाराज ने बताया कि सैकड़ों वर्षो के संघर्ष और अनेक बलिदानों के पश्चात अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीराम लला के विराजमान होने की घड़ी आयी है। मंदिर निर्माण को लेकर पूरे संत समाज ने एकजुट होकर संघर्ष किया। हरिद्वार मंदिर निर्माण के संघर्ष का केंद्र रहा। हरिद्वार के आश्रमों और अखाड़ों में ही मंदिर आंदोलन को लेकर रणनीतियां तैयार की गयी। तुलसी मानस मंदिर भी आंदोलन का केंद्र रहा और मंदिर में कई बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि अब मंदिर में भगवान राम लला विराजमान होने को लेकर पूरा संत समाज उत्साहित और आहलादित है। भगवान राम के स्वागत के लिए तुलसी मानस मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। 22 जनवरी को राम लला के मंदिर में विराजमान होने पर हवन पूजन और राम लला की आरती की जाएगी। शाम को आतिशबाजी कर दीपावली मनायी जाएगी और मिठाईयां वितरित की जाएंगी। स्वामी अर्जुन पुरी महाराज ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार से अयोध्या के लिए प्रतिदिन ट्रेन का संचालन किया जाए। जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु चारधाम दर्शन के बाद अयोध्या जाकर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शनों का लाभ भी ले सकें।