हरिद्वार। भूपतवाल रानी गली स्थित वशिष्ठायनम् मे पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की असीम अनुकंपा के तहत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशाल संत समागम आयोजित हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत रघुनंदन दास जी मोनी बाबा ने कहा गुरु भक्तों को दान सत्कर्म के माध्यम से कल्याण की ओर ले जाते हैं। इस सृष्टि में गुरु ही भक्तों के तारण हार है। गुरु भक्तों को राम भजन के माध्यम से उंगली पड़कर भवसागर पार करा देते हैं गुरु ज्ञान का विशाल सागर होते हैं। वह अपने भक्तों को ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करा कर कल्याण का मार्ग दिखा देते हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज,महंत प्रहलाद दास,शंभू दास जी महाराज,महंत शत्रुघ्न दास,हितेश दास महंत खजान दास, महंत अंकित शरण,प्रभु दास महाराज,विष्णु दास महाराज,कोतवाल रामदास महाराज,धर्मदास महाराज रमेशानंद देहरादून,बाबा कोतवाल श्याम गिरी महाराज ,कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।
मकर संक्रांति के मौके पर संत समागम आयोजित
हरिद्वार। भूपतवाल रानी गली स्थित वशिष्ठायनम् मे पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की असीम अनुकंपा के तहत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशाल संत समागम आयोजित हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत रघुनंदन दास जी मोनी बाबा ने कहा गुरु भक्तों को दान सत्कर्म के माध्यम से कल्याण की ओर ले जाते हैं। इस सृष्टि में गुरु ही भक्तों के तारण हार है। गुरु भक्तों को राम भजन के माध्यम से उंगली पड़कर भवसागर पार करा देते हैं गुरु ज्ञान का विशाल सागर होते हैं। वह अपने भक्तों को ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करा कर कल्याण का मार्ग दिखा देते हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज,महंत प्रहलाद दास,शंभू दास जी महाराज,महंत शत्रुघ्न दास,हितेश दास महंत खजान दास, महंत अंकित शरण,प्रभु दास महाराज,विष्णु दास महाराज,कोतवाल रामदास महाराज,धर्मदास महाराज रमेशानंद देहरादून,बाबा कोतवाल श्याम गिरी महाराज ,कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।