हरियाणा के कार चालक के साथ लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार

 


हरिद्वार। हरियाणा के कार चालक के साथ लूटपाट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, नकदी और चालक का ड्राईविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश ने साथियों के साथ मिलकर चमगादड़ टापू में कार चालक के साथ लूटपाट करने के अलावा लकसर में पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं। बीती 28दिसम्बर को संदीप कुमार पुत्र नकलीराम निवासी गली नं.4 राजनगर थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा ने पुलिस को शिकायत देकर उसके साथ लूटपाट करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर राहुल कश्यप को चमगादड टापू में कबाडी की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर चमगादड़ टापू में कार चालक को लूटन के साथ लकसर में पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। लूटपाट में 5 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पुलिस ने मामले को डकैती की धाराओं में तब्दील कर आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसएसआई सतेन्द्र बुटोला,एसआई यशवीर सिंह नेगी,कांस्टेबल कमल मेहरा,सुशील चौहान,महेंद्र,सुशील चौहान,निर्मल सिंह,सतीश नौटियाल एवं वसीम शामिल रहे।