रामगोपाल परिहार बने प्रधान, पुष्पक श्रीवास्तव महासचिव

आल इंडिया न्यूरोथेरेपिस्ट के वार्षिक अधिवेशन का हुआ समापन, नई कार्यकारिणी की घोषणा 

 


हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित आल इंडिया न्यूरोथेरेपी वार्षिक अधिवेशन का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में डीई-8और डीई-9 बैच के छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वहीं देशभर शामिल हुए लोगों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलएम एनटी आरटीआई के संरक्षक जयदेव की ओर से नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रामगोपाल परिहार -प्रधान,पुष्पक श्रीवास्तव-महामंत्री सुमित महाजन कोषाध्यक्ष व रमेश शर्मा को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर चुने गए। देशभर के न्यूरोथेरेपिस्टों के हितों के संरक्षण हेतु गठित आल इंडिया न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा,दीपांजन देव महासचिव और कोषाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद चौरसिया को बनाया गया। बताते चलें कि जम्मूयात्री भवन, भूपतवाला, हरिद्वार में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट अजय गांधी,फाउंडर जनरल सेक्रेटरी राम गोपाल परिहार,संस्था के अध्यक्ष बरिंद्र प्रसाद चौरसिया,जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार कुशवाहा,कैशियर सुमित महाजन,रमेश कुमार,जसप्रीत सिंह इंद्रजीत सिंह,अभिषक निगम, अजय कुमार,वी नागलक्ष्मी, पवन त्यागी, देव आहूजा,पुष्पक श्रीवास्तव,अवधेश सिंह,रणजीत सिंह शौकत,मीतू जैन,मंजू अग्रवाल,अनिल टुच्चा,मोहिंदर पाल,दीपक वोहरा सहित देशभर से 20 से 200 से अधिक न्यूरोथेरेपिस्ट ने भाग लिया।