हरिद्वार। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत कलश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में शिवालिक नगर की माधव बस्ती के बस्ती प्रमुख चंद्रमुकुट तोमर के निर्देशन मे श्री शिव मंदिर शिवालिक नगर की मंदिर समिति द्वारा पूजन एवं विधि विधान के साथ पुष्पों की वर्षा के बीच अक्षत कलश लेकर शोभा यात्रा रवाना हुई। स्थानीय लोगों एवं व्यापार मंडल ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया। चंद्रमुकुट तोमर ने बताया कि शोभायात्रा शिवालिक नगर कालोनी से इंद्रलोक कालोनी,महदूद, मंत्रणा अपार्टमेंट केशव पुरम होते हुए दीप गंगा अपार्टमेंट के दीप ज्योति मंदिर पहुंची। इंद्रलोक कॉलोनी में मंदिर समिति एवं स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा व मिष्ठान वितरित कर यात्रा का स्वागत किया। दीप ज्योति मंदिर के पुजारी ने सम्मान के साथ पूजित अक्षत कलश को मंदिर में स्थापित किया। इस अवसर पर प्रेमचंद्र सैनी, राहुल, ब्रिजेश पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।