सभी को भगवान राम के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेनी चाहिए-कार्तिक कुमार चेयरमैन

 


हरिद्वार। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में जगजीतपुर में रैली निकाली गयी और राम भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्तिक कुमार ने बताया कि राजा दशरथ और माता कौशल्या के ज्येष्ठ पुत्र मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान जन-जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम ने आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति, आदर्श मित्र और आदर्श राजा के रूप में जो मर्यादाएं स्थापित की हैं। वे प्रत्येक काल में प्रासंगिक रही हैं। सभी को भगवान राम के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए। सचिन विश्नोई ने कहा कि राम लला के मंदिर में विराजमान होने का अवसर दिव्य और भव्य है। इस दौरान भूषण धवन, सुबोध जयसवाल, सुनील वर्मा, सचिन विश्नोई, नंदन पांडे, वासुदेव त्यागी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।