हरिद्वार। रात के अंधेरे में घर में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी कर फरार हो रहे दो चोरों को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। बीती रात कोतवाली रानीपुर अंतर्गत ग्राम सलेमपुर में राधेलाल पुत्र सुखपाल के घर में दो चोर घुस आए और रसोई में रखा गैस सिलेंडर चोरी कर फरार होने लगे। आहट सुनकर घर में सो रहे लोग जाग गए और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए और चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना पाकर एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल करम सिंह व संजय रावत मौके पर पहुंचे और दोनों को कोतवाली ले जाए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 1-विशाल पुत्र सलेखचन्द व अंकेश पुत्र मांगा निवासी ग्राम सलेमपुर बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया।