प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुआ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण-डा.विशाल गर्ग

 गिरवरनाथ जनकल्याण सेवा ट्रस्ट ने किया गंगा में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन


हरिद्वार। अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गिरवर नाथ जनकल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से गंगा में 101दीप दान किए गए। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग भी शामिल रहे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि गिरवरनाथ जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक गंगा में दीपदान कर गंगा दीपावली मनाने का निर्णय अत्यन्त सराहनीय है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पांच सौ वर्षो के संघर्ष के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में भगवान राम के दिव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 22जनवरी को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को सभी को उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अवसर उत्साह व आह्लाद का अवसर है। अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर सनानत धर्म संस्कृति का केंद्र होगा और पूरे विश्वास को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित करेगा। उन्होंने बताया कि इस शुभ अवसर को ट्रस्ट द्वारा पूरी भव्यता से मनाया जाएगा। 22जनवरी तक प्रतिदिन गंगा में दीप प्रवाहित कर राम जी के नाम संदेश भेजा जाएगा। 22जनवरी को हवन, यज्ञ व रामभजन का कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा तथा रात में आतिशबाजी कर व मिष्ठान वितरित कर दीपावली मनायी जाएगी। जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी,सदस्य व श्रद्धालुजन शामिल होंगे। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग,सपना खड़का, जूना,खुशी,अंश,अनुज जोशी,विक्रांत यादव,राकेश दीवान,रामप्रसाद शर्मा,सोभित कश्यप, कृष्णा, अमन सैनी,रज्जो देवी,सचिन राजपूत,हिमांशु आदि शामिल रहे।