उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने शिविर का आयोजन कर खोले जीरो बैलेंस खाते

 


हरिद्वार। भूपतवाला स्थित शिव नगर दुर्गा फकीरी धाम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हरिद्वार शाखा द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के जीरो बैलेंस खाते खोले गए। शाखा प्रबंधक द्वारा लोगों को अटल पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना,दुर्घटना बीमा योजना, रोजगार बीमा योजना आदि योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। इस दौरान भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, वंचित, शोषित प्रत्येक व्यक्ति को बैंकों से जोड़ने का कार्य किया है। 2014 से पहले जब गरीब खाता खुलवाने बैंक जाते थे तो बड़े लोगों की गारंटी लेकर खाते खोले जाते थे। लेकिन आज प्रत्येक व्यक्ति का खाता बैंकों द्वारा खोला जा रहा है। कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधक मोनिल शर्मा,कार्यालय सहायक भावना त्यागी,राम अवतार शर्मा,सनी गिरी, कुलदीप,आकाश भाटी,गिन्नी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।