श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने किया सुन्दरकांड पाठ का आयोजन

 


हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया। अग्रसेन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित सुंदर कांड में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई और महावीर हनुमान का गुणगान किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान राम लला के विराजमान होने को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इस भव्य उत्सव में अपनी सहभागिता करते हुए संगठन की महिला विंग की और से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी किसी ना किसी रूप में राम लला के मंदिर में विराजमान होने पर मनाए जा रहे उत्सव में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम जन-जन के आराध्य हैं। उनका आदर्श चरित्र समाज को प्रेरणा देता है। सभी को उनके चरित्र को आत्मसात कर राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर पिंकी अग्रवाल, अंर्चना अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल,ऋतु तायल,बबीता गुप्ता,संगीता गोयल,सोम्या अग्रवाल, अंजना गुप्ता,अनिता गुप्ता,निर्वी मित्तल,सीमा अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,अलका सिंघल,कंचन अग्रवाल,संध्या गुप्ता,अशोक अग्रवाल,विनीत अग्रवाल,माध्विक मित्तल,मनोज गुप्ता,विवेक अग्रवाल,अरविन्द अग्रवाल,एमपी मित्तल,रविन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहे।