अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन


 हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से संघर्ष जीवन गाथा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया़ गया। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में संघर्ष कर मुकाम हासिल करने वाले लोगों के सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। शंकर आश्रम स्थित एक होटल में में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, योगी रजनीश,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में शामिल हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान व ज्वालापुर विधायक इंजी. रवि बहादुर ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभा को तलाश करती और तराशती भी है। उन्होंने इसके लिये कार्तिक कुमार  की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि धर्मनगरी मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में अनुकरणीय कर रही प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना जरूरी है। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान देना ही संस्था का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाओं का सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वर संगम एकेडमी की निर्देशिक करूणा चौहान व उनकी टीम ने गीत, संगीत से सजे शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा गायिका अनन्या भटनागर ने गीत प्रस्तुत किए। समारोह में मनमोहक झांकियों ने सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया,शिव शंकर व बजरंग बली की झांकियां खूब पसंद की गयी। कार्यक्रम में पूर्व मेयर अनीता शर्मा, डा.एमआर शर्मा,जगदीश लाल पाहवा,राकेश जैन,सुनील दत्त शर्मा,विभा सिन्हा, अंजू बधवार, बृजेश,अमित, मनोज,रोहित, समेत कई लोग मौजूद रहे।