हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। नशीले पदार्थो की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए आरोपियों दानिश पुत्र युसूफ निवासी कुन्हारी लक्सर व फरमान पुत्र इमरान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर के कब्जे से 11.63ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नोटियाल,एसआई लोकपाल प्रमोद, कांस्टेबल गंगा सिह व अरुण नेगी शामिल रहे।